चंडीगढ़, पंजाब। पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं. उनकी महत्वाकांक्षा का खामियाजा लगातार पार्टी को उठाना पड़ा है. वहीं उन पर लगातार अनुशासनहीनता के आरोप भी लगते रहे हैं. अभी सोमवार को उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की है. सिद्धू के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं वे फिर से पाला बदलने के मूड में तो नहीं हैं. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की भी दिल्ली में बैठक हुई. CWC की बैठक चिंतन शिविर के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए की गई. जानकारों का कहना है कि जब भी अनुशासन को लेकर हाईकमान उन्हें तलब करती है, तो सिद्धू एक दबाव बनाने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब सीएम भगवंत मान ने पुलिस को खुफिया मुख्यालय में विस्फोट की जांच के दिए निर्देश, NIA भी पंजाब पुलिस के संपर्क में, कुछ संदिग्धों को लिया गया हिरासत में

सिद्धू ने सीएम भगवंत मान की तारीफ की

इधर भगवंत मान से मीटिंग कर बाहर निकले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अब पंजाब के गद्दारों का वक्त जा चुका है. सीएम मान से मुझे काफी उम्मीदें हैं. मैंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी यह बातें कही थी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. अगर सीएम मान ने काम कर दिया, तो मैं जय-जयकार करूंगा. अगर नहीं किया, तो फिर पहरेदारी करता रहूंगा.’ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने भगवंत मान से अवैध रेत खनन रोकने को कहा है. साथ ही कहा है कि जिस दिन रेत में ठेकेदारी खत्म कर दी गई, नेता गिर जाएगा, जबकि जिस दिन रेट फिक्स कर दिया गया, तो सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने शराब से लेकर केबल की मोनोपॉली तोड़ने की बात कही. इससे पहले सिद्धू ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘पंजाब की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए चंडीगढ़ में कल शाम 5.15 बजे सीएम भगवंत मान से मुलाकात करूंगा. पंजाब का पुनरुत्थान एक ईमानदार सामूहिक प्रयास से ही संभव है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर 5 जुलाई तक रोक, दिल्ली स्थित आवास पर जाकर पूछताछ कर सकती है पंजाब पुलिस

सिद्धू की शिकायत करते हुए सोनिया गांधी को लिखी गई है चिट्ठी

गौरतलब है कि पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से सिद्धू की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में शिकायत की थी. शिकायत को एआईसीसी की अनुशासन समिति को भेज दिया गया था, लेकिन सभी समिति के सदस्यों की अनुपलब्धता के कारण इसकी बैठक स्थगित कर दी गई थी. हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को लिखा था कि उन्हें सिद्धू के बारे में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से एक नोट मिला है, जिसमें जोर देकर कहा गया है कि उन्हें पार्टी के ऊपर खुद को पेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. इससे पहले पार्टी ने सुनील जाखड़ को पार्टी विरोधी टिप्पणी के लिए पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था.