चंडीगढ़. जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बेटे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करके इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बेटे करण के लिए बहू के रूप में इनायत रंधावा को चुना है। करण सिद्धू की होने वाली धर्मपत्नी इनायत रंधावा पटियाला की रहने वाली हैं। पटियाला के जाने-माने नाम मनिंदर रंधावा की बेटी हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी होने वाली बहू की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया के जरिए साझा की हैं। सिद्धू के बेटे करण सिद्धू ने गंगा किनारे पूरे परिवार की मौजूदगी में इनायत रंधावा से सगाई की है। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक फैमिली फोटो भी शेयर की।
ट्विटर अकाउंट पर शेयर की फोटो
मशहूर क्रिकेटर, कॉमेडी जज, कॉमेंटेटर सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फैमिली फोटो पोस्ट करके इनायत को अपनी होने वाली बहू के रूप में चुना है। इस बीच सिद्धू की पत्नी जो कैंसर से जूझ रही हैं, वह भी मौके पर मौजूद रही। साथ ही तस्वीर में सिद्धू की बेटी राबिया भी तस्वीर में दिखाई दी हैं।
सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बेटा अपनी मां की सबसे प्रतीक्षित इच्छा को सम्मान देता है। दुर्गा अष्टमी के इस पवित्र मौके पर मां गंगा की गोद में नई शुरुआत हो रही है। हालांकि शादी को लेकर अभी तारीख तय नहीं की गई है।
कौन हैं इनायत
इनायत रंधावा पटियाला की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम पटियाला की जानी-मानी हस्तियों में शुमार है। सेना में रहे मनिंदर रंधावा की बेटी इनायत की खूबसूरती तस्वीर में भी देखी जा सकती हैं। वह किसी फिल्म अभिनेत्री से कम नहीं लगती हैं। हालांकि वह तस्वीर में काफी सिंपल स्वभाव की नजर आ रही हैं। फिलहाल इनायत इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। चारों तरफ उन्हीं की बातें की जा रही हैं। खास बात यह है कि वह आर्मी घराने से संबंध रखती हैं। उनके पिता मनिंदर रंधावा फिलहाल पंजाब डिफेंस सर्विस वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत