नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट का नाम बदल दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपने अकाउंट का नाम ‘नरेंद्र मोदी’ से बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी ‘ कर लिया है. इसपर कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा चौकीदार का खुल गया पोल.. बीच बाजार मच गया शोर .. चोर चोर चोर .. चौकिदार चोर.

बता दें पीएम मोदी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल , जेपी नड्डा और बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, झारखंड के सीएम रघुवर दास,  सीएम बिप्लब कुमार देब, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी से सारे बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया है.

इससे पहले पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘आपका चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन यहां मैं अकेला नहीं हूं. हर वह शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई से लड़ रहा है वह चौकीदार है. जो भी देश के विकास के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है #MainBhichowkidar हूं.’

इस वीडियो में थीम है कि देश का हर एक नागरिक चौकीदार है, जो करप्शन के खिलाफ लड़ रहा है वह चौकीदार है. वीडियो में ‘मैं भी चौकीदार हूं ‘ के साथ देश भर के कोने-कोने से लोगों को दिखाया गया है. गाने की एक पंक्ति झूठ पर प्रहार करती है.

‘मैं भी चौकीदार हूं’ कैंपेन के साथ भाजपा ने लोक सभा चुनाव 2019 के अभियान की शुरुआत कर दी है. इस वीडियो के आखिर में 31 मार्च को शाम 6 बजे पीएम मोदी से जुड़ने का आह्वान किया गया है. बता दें देश में लोक सभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है और उसका पहला चरण 11 अप्रैल को होना है.  

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर खुद को देश का चौकीदार बता चुके हैं. उन्होंने अपने कई भाषणों में कहा है कि वो देश के चौकीदार हैं और उनके रहते देश में भ्रष्टाचार नहीं हो सकता. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए ‘चौकीदार चोर है’ कहा था.