चंडीगढ़। फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. इसका औपचारिक ऐलान जल्द किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मालविका पंजाब में मोगा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. फिल्म अदाकार सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर को कांग्रेस में शामिल करवाने के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू मोगा पहुंचे. इस दौरान सोनू सूद भी मौजूद रहे. संभावना है कि मालविका सूद को मोगा से कांग्रेस का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाएगा. मालविका को कांग्रेस में शामिल करने के लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और हरीश चौधरी भी मोगा पहुंचे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने कहा था कि सभी पार्टियों से ऑफर है, लेकिन एक हफ्ते में हम पार्टी चुन लेंगे. इस सीट पर पिछली बार कांग्रेस के हरजोत कमल ने चुनाव जीता था, लेकिन मालविका के आने से उनका टिकट कट गया है. माना जा रहा है कि हरजोत पार्टी से बगावत कर सकते हैं और अपनी अलग राह चुन सकते हैं.
PM Modi Security Breach Case: खालिस्तान समर्थकों ने दी सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को धमकी, कहा- ‘SFJ जिम्मेदार, मोदी की मदद न करें’
गौरतलब है कि पिछले महीने सोनू सूद ने चंडीगढ़ में अपनी बहन मालविका के चुनाव लड़ने का एलान किया था. हालांकि उस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई थी और उनके कांग्रेस में जाने की संभावना जताई जा रही थी. 38 साल की मालविका सूद अभिनेता सोनू सूद की सबसे छोटी बहन हैं. वे कंप्यूटर इंजीनियर हैं, लेकिन फिलहाल मोगा में अंग्रेजी का कोचिंग सेंटर चलाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने मोगा में उन्हें शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम किया है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें