जालंधर . एक साल की सजा काट कर बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू अब सोमवार को सिद्धू मूसेवाला की हवेली गांव मूसा में जाएंगे. जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को याद किया था.

नवजोत सिंह का सिद्ध मूसेवाला से खास लगाव था. कांग्रेस में सिद्धू मूसेवाला को लाने वाले नवजोत सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ही थे. सिद्धू को चुनाव में टिकट भी उन्हीं के कहने पर मिला था, लेकिन नवजोत सिंह के जेल जाने के 9 दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला का गैंगस्टर्स ने कत्ल कर दिया था.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह जल्द ही सिद्धू मूसेवाला के घर जाकर पंजाब की कानून व्यवस्था पर खुलकर बात करेंगे. अगर सिद्धू मूसेवाला जैसे शख्सियत की हत्या हो सकती है और उसके हत्यारे पकड़े नहीं जा सकते तो ऐसी सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

सिद्धू ने पंजाब के ताजा हालात को लेकर पंजाब के CM भगवंत मान और केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा- भगवंत मान ने पंजाब में सपने और झूठ बेचा. पंजाबियों को मूर्ख बनाया. आज वह अखबारी मुख्यमंत्री बनकर बैठ गया है. मेरी सिक्योरिटी विड्रॉ करने की बात की. एक सिद्धू मरवा दिया, 2 और मरवा दो, मैं डरता नहीं हूं.

सिद्धू से अमृतपाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे कुछ न कहते हुए इसे पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर से जोड़ा. सिद्धू ने कहा कि पिछले साल कत्ल किए गए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर जाकर इस पर बोलेंगे. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बीते साढ़े 10 महीनों से बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. सरकारों के खिलाफ मोर्चा भी खोला, लेकिन उनके कहे अनुसार अभी तक कार्रवाई नहीं हुई. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब नवजोत सिंह के बाहर आने के बाद जस्टिस फॉर मूसेवाला कैंपेन को बल भी मिलेगा.