चंडीगढ़। नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से पंजाब में राजनीतिक संकट बरकरार है. इधर इस्तीफा देकर सिद्धू भी बैकफुट पर हैं. आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उन्हें 3 बजे मिलने के लिए बुलाया है. इसे लेकर सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है. सिद्धू दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ पंजाब भवन पहुंचेंगे.

 

सिद्धू के अड़ियल रवैये से कांग्रेस आलाकमान नाराज

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के अड़ियल रवैये से कांग्रेस आलाकमान नाराज है. सिद्धू को साफ संदेश भेज दिया गया है कि उनकी हर जिद अब पूरी नहीं होगी. हाईकमान का रुख देख अब उनके समर्थक विधायक और नेता भी उनका साथ छोड़ने लगे हैं. कैप्टन का तख्तापलट करते वक्त सिद्धू के साथ 40 विधायक थे, अब वे अकेले पड़ गए हैं. उनके समर्थन में सिर्फ रजिया सुल्ताना ने ही मंत्री पद छोड़ा. यहां तक कि उनके करीबी परगट सिंह तक सरकार के साथ खड़े हैं.

बड़ा एलान : 2KW तक का बकाया बिजली बिल माफ करेगी पंजाब सरकार

 

बैठकर मसला सुलझा लिया जाएगा- चन्नी

 

इधर बुधवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सिद्धू के साथ बैठकर मुद्दे को सुलझाया जाएगा. उन्होंने कहा था कि सिद्धू ने जो-जो मुद्दे उठाए, उन्हें हल किया जाएगा.

परगट सिंह और अमरिंदर राजा ने की थी सिद्धू से मुलाकात

 

बुधवार रात मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी चंडीगढ़ से पटियाला जाने की तैयारी में थे, लेकिन अचानक से उनका दौरा टल गया. माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें इनकार कर दिया. चुनाव की घोषणा में सिर्फ 3 महीने बचे हैं, ऐसे में उन्हें सरकार के काम पर फोकस करने को कहा गया है. सिद्धू को मनाने के लिए हाईकमान के कहने पर CM चरणजीत चन्नी ने नवजोत के ही करीबी मंत्री परगट सिंह और अमरिंदर राजा वडिंग को भेजा था.

23,529 Infections Logged; 88.34 Crore Beneficiaries Immunized

 

पंजाब में नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए भी तलाश जारी

 

सिद्धू के रवैये को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने अब पंजाब में नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के संकेत भी दे दिए हैं. कांग्रेस के पर्यवेक्षक हरीश चौधरी बुधवार सुबह ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे. इसके बाद उन्होंने कुछ नेताओं से मुलाकात की. चर्चा है कि सिद्धू के इस्तीफा वापस नहीं लेने पर नया प्रधान बना दिया जाएगा. कुलजीत नागरा और पूर्व सीएम बेअंत सिंह के परिवार से जुड़े सांसद रवनीत बिट्टू का नाम इस दौड़ में सबसे आगे चल रहा है. सुनील जाखड़ के नाम पर भी विचार किया जा सकता है.