पटियाला. सोमवार को पटियाला यूनिवर्सिटी में हुई इंजीनियरिंग के छात्र नवजोत सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. नवजोत सिंह की हत्या के मामले में यूनिवर्सिटी के ही 4 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया है. मामूली बिजली के बिल को लेकर हुई कहासुनी स्टूडेंट्स के बीच इतनी बढ गयी थी कि उन्होंने नवजोत को चाक़ू घोंप दिया था.
हत्या में इस्तेमाल किये गए चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीजी का बिजली का बिल न देने को लेकर हुई कहासुनी में यूनिवर्सिटी के चार छात्रों ने नवजोत की हत्या कर दी थी. वारदात को कैंपस मे बने इंजीनिरिंग विभाग के पास ही अंजाम दिया गया था.
यहाँ बता दें कि सोमवार को पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में 2 युवकों के बीच हुए ख़ूनी संघर्ष में 20 वर्षीय युवक नवजोत की जान चली गई थी. नवजोत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी हत्या की खबर सुन सरकारी राजिंदरा अस्पताल में पहुंचे माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था.