चंडीगढ़/रोपड़. राज्यसभा उपचुनाव में कथित फर्जीवाड़े के आरोपी नवनीत चतुर्वेदी को पंजाब पुलिस ने बुधवार रात करीब 8 बजे गिरफ्तार कर लिया। रोपड़ पुलिस ने उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन से हिरासत में लिया और रोपड़ ले जाया गया। उन्हें गुरुवार को रोपड़ अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है। इस दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी।
पंजाब पुलिस मंगलवार से ही चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने के बाहर डेरा डाले हुए थी। रोपड़ अदालत ने नवनीत चतुर्वेदी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और चंडीगढ़ SSP को सहयोग करने के निर्देश दिए थे। अदालत ने सेक्टर-3 थाने के SHO नरिंदर पटियाल से चार दिनों के अंदर जवाब भी मांगा है कि उन्हें किस आधार पर हिरासत में रखा गया।

नवनीत ने बुधवार सुबह हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर 4 नवंबर तक जवाब मांगा गया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया कि कितने मामले है और पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएं। चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे नामांकन फॉर्म पहले ही लीक कर दिए गए, जिससे आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों पर दबाव डालकर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर किया गया। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
- CG News : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, किराए के फ्लैट में छापेमारी कर अवैध प्रीमियम शराब का जखीरा किया जब्त
- ‘मौत’ की दावत: 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, महिला की उखड़ी सांसें, 4 लोगों का हाल देख लोगों का दहल उठा दिल
- CM डॉ. मोहन ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, सिंहस्थ मेले समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- महापौर को मिला भ्रष्टाचार का Live सबूत: भवन निर्माण अनुमति के बदले अधिकारी ने फोन पर मांग ली घूस, सच्चाई सुनकर मेयर के भी उड़ गए होश
- संस्कृति को संजोने की तैयारीः CM योगी ने संभल के विकास पर दिया जोर, पहले चरण में अधिकारियों को ये काम करने के दिए निर्देश…

