रायपुर। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SSIPMT) रायपुर में 7 और 8 नवंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के हैकाथन ‘नवोन्मेष 25’ के फाइनल राउंड का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रायपुर नगर निगम और श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट रायपुर के संयुक्त सहयोग से हो रहा है।

बता दें कि इस हैकाथन में देशभर से कुल 560 टीमों ने अपनी प्रेजेंटेशन दी थी, जिनमें से 57 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया है। चयनित टीमें अब 24 घंटे के भीतर अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट तैयार कर प्रस्तुत करेंगी। विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे, पहला पुरस्कार ₹1 लाख, दूसरा ₹75 हजार, तीसरा ₹50 हजार, जबकि पांच टीमों को ₹10-10 हजार रुपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इनोवेशन से नगर निगम की वास्तविक समस्याओं का समाधान

संस्थान के चेयरमैन (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) निशांत त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष ‘नवोन्मेष 25’ का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मकसद नगर निगम रायपुर द्वारा दिए गए प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स पर आधारित वास्तविक समस्याओं के लिए नवाचारपूर्ण समाधान विकसित करना है।

उन्होंने कहा “शहर के स्वच्छता, जल प्रबंधन, ट्रैफिक सिस्टम, वेस्ट डिस्पोजल, डिजिटल गवर्नेंस जैसे कई क्षेत्रों में रिसर्च आधारित टेक्नोलॉजी की जरूरत है। यह हैकाथन विद्यार्थियों को न केवल अपने कौशल दिखाने का मंच देगा, बल्कि नगर निगम की कई व्यावहारिक चुनौतियों के समाधान का रास्ता भी खोलेगा।”

देशभर के नामी संस्थानों की टीमों की भागीदारी

हैकाथन की आयोजन समिति के डॉ. धीरेन्द्र क्षत्रिय और डॉ. सुमन स्वर्णकार ने बताया कि फाइनल राउंड में 10 राज्यों से 57 टीमें भाग लेने के लिए आ रही हैं। इनमें NIT, IIT, IIIT, VIT सहित देश के कई प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान शामिल हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मूल्यांकन

प्रतियोगिता का मूल्यांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा। इस प्रक्रिया में देश और विदेश के दिग्गज टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ बतौर जज शामिल होंगे:

हर्षवर्धन चुनावला (Amazon Web Services, USA)

प्रांजल शर्मा (Oracle India)

एस. सुब्रह्मण्यम (Revolize, USA)

शिखर शर्मा (Walmart Global, USA)

ये विशेषज्ञ प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट्स का तकनीकी मूल्यांकन करेंगे और उनके इनोवेटिव विचारों पर अपनी राय देंगे।

युवाओं के लिए इनोवेशन का महाकुंभ

संस्थान प्रशासन का कहना है कि ‘नवोन्मेष 25’ न केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह युवा इंजीनियरों के लिए इनोवेशन का महाकुंभ है, जहां वे अपने विचारों को वास्तविक समाधान में बदलने का अवसर पा रहे हैं। यह आयोजन रायपुर को टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप इनोवेशन हब के रूप में उभरने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H