Navratri 2025 Kanya Pujan Muhurat: देशभर में शारदीय नवरात्रि का पर्व भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. नौ दिनों तक माता दुर्गा की साधना एवं विविध पूजाविधियों के बीच अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष धार्मिक महत्व है, क्योंकि इन दिनों कन्याओं की पूजा देवी के स्वरूप में की जाती है. ऐसे में हर श्रद्धालु के मन में सवाल रहता है कि कन्या पूजन का सही समय और तिथि कब है और आखिर यह पूजा इतनी महत्वपूर्ण क्यों मानी जाती है?
Also Read This: शनि मार्गी 2025: न्याय के देवता की सीधी चाल, इन राशियों को मिलेगा वरदान और इनको बरतनी होगी सावधानी

शुभ मुहूर्त (Navratri 2025 Kanya Pujan Muhurat)
शारदीय नवरात्रि 2025 में अष्टमी तिथि 29 सितंबर, सोमवार को है, जो 28 सितंबर रात 8:14 बजे से शुरू होकर 29 सितंबर शाम 6:45 बजे तक रहेगी. इसके बाद नवमी 29 सितंबर शाम 6:46 बजे से 30 सितंबर, मंगलवार शाम 5:09 बजे तक रहेगी. इन दोनों दिनों पर कन्या पूजन का सर्वाधिक शुभ मुहूर्त प्रातः 6:13 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा, जिसमें कल्याणकारी फल प्राप्त करने की मान्यता है.
A lso Read This: एक फल, एक बार… इच्छाओं पर नियंत्रण : जानिए PM मोदी का एक फल वाला नवरात्रि व्रत का नियम
क्या है कन्या पूजा का महत्व (Navratri 2025 Kanya Pujan Muhurat)
कन्या पूजन की इस परंपरा में 2 से 10 वर्ष की कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनके पैर धोए जाते हैं, तिलक लगाया जाता है और उन्हें विशेष भोजन एवं उपहार भी प्रदान किए जाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि कन्याओं की पूजा से मां दुर्गा की कृपा सरलता से प्राप्त होती है. इससे पापों से मुक्ति, सुख-समृद्धि और परिवार पर देवी की रक्षा बनी रहती है.
Also Read This: नवरात्रि विशेष: पाएं नौ ग्रहों की कृपा, इस दिन करें ये खास दान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें