Navratri 2025 Sales Record GST Cut: त्योहारों से ठीक पहले सरकार की ओर से किए गए बड़े फैसलों के पैकेज का इस बार बाजार पर गहरा असर पड़ा. GST की दरों में कमी ने लोगों की जेब पर सीधी राहत पहुँचाई और इसका नतीजा नवरात्रि के दौरान देखने को मिला. रोजमर्रा के सामान से लेकर महंगी चीजें जैसे टीवी, एसी, कार और बाइक तक की कीमतें घटने के बाद उपभोक्ताओं ने जमकर शॉपिंग की. इतना ही नहीं, इस नवरात्रि की बिक्री ने बीते 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Also Read This: शेयर बाजार में अचानक गिरावट: सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला, जानिए क्यों बिगड़ा निवेशकों का मूड?

नवरात्रि पर रिकॉर्डतोड़ बिक्री (Navratri 2025 Sales Record GST Cut)
देश की बड़ी रिटेल कंपनियों और उपभोक्ता ब्रांड्स ने साफ महसूस किया कि इस बार खरीदारों की मांग अभूतपूर्व रही. बाजार में आई इस जबरदस्त डिमांड स्पाइक का सबसे बड़ा कारण था GST कटौती और कंपनियों द्वारा दिए गए आकर्षक डिस्काउंट्स. नवरात्रि का सीजन इस बार रिटेल सेक्टर के लिए सबसे सुनहरा सौदा लेकर आया.
Also Read This: लॉन्च हुआ River Indie Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर: 161km की दमदार रेंज और नए स्मार्ट फीचर्स के साथ
ऑटो सेक्टर में जबरदस्त उछाल (Navratri 2025 Sales Record GST Cut)
GST कटौती का सबसे बड़ा फायदा ऑटो इंडस्ट्री को मिला. गाड़ियों की घटती कीमतों ने ग्राहकों को शोरूम तक खींच लाया. मारुति सुज़ुकी ने बताया कि इस नवरात्रि पर कंपनी को 7 लाख से ज्यादा पूछताछ और 1.5 लाख से अधिक बुकिंग मिली. इनमें से अब तक 85,000 गाड़ियां बेची जा चुकी हैं. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द यह आंकड़ा 2 लाख बुकिंग तक पहुँच सकता है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV सेल्स में 60% की बढ़ोतरी दर्ज हुई. हुंडई की लोकप्रिय मॉडल्स क्रेटा और वेन्यू की मांग भी तेजी से बढ़ी, जिससे सेल्स में नया हाई देखा गया.
Also Read This: Apple का धमाका! अगले साल आ रहा है सस्ता iPhone 17e, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप
इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदी में बूम (Navratri 2025 Sales Record GST Cut)
घर-घर में त्योहारों पर नया सामान लाने की परंपरा रही है और इस बार कीमत कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स की सेल्स ने नया मोड़ लिया. LG, Haier और Godrej जैसे ब्रांड्स की डिमांड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. Haier ने खुलासा किया कि उनकी बिक्री 85% तक उछली. वहीं, बाजार में महंगे और बड़े स्क्रीन वाले टेलीविज़न की डिमांड अप्रत्याशित रूप से बढ़ी.
अगला पड़ाव दिवाली? (Navratri 2025 Sales Record GST Cut)
नवरात्रि की सेल्स ने रिटेल इंडस्ट्री के लिए 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा. अब नज़रें इस बात पर हैं कि दिवाली के मौके पर बाजार कितना आगे जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि GST कटौती का असर कायम रहेगा और ग्राहक दिवाली पर भी जमकर अपनी जेब खोलेंगे. कंपनियां पहले से ही नए ऑफर्स की तैयारी में जुट चुकी हैं.
Also Read This: Elon Musk का Netflix पर फूटा गुस्सा : कैंसिल करने की अपील, खुद भी बंद किया सब्सक्रिप्शन, जानिए वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें