Navratri 2025 : आज से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है. इस बार नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होगी और 01 अक्टूबर को समाप्त होंगी. नवरात्रि कुल 10 दिनों को होने वाली है. नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु मां दुर्गा के मंदिरों और प्रमुख शक्तिपीठों में पूजा-अर्चना करते हैं. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि पर मां आदिशक्ति के शक्तिपीठों की बात करें तो धरती पर कुल 52 शक्तिपीठ है, जो हिन्दू संप्रदाय के लोगों का आस्था का केंद्र है. आइए जानते हैं कि भारत के अलावा मां आदिशक्ति के उन सभी मंदिर के बारें में जानते हैं जो विदेशों में मौजुद हैं और किन नामों से उन्हें जाना जाता है.

बांग्लादेश
बांग्लादेश में चार शक्तिपीठ स्थित हैं …
1. सुगंधा शक्तिपीठ
यहां देवी सती की नाक गिरी थी. यह बांग्लादेश के बरिसाल जिले से 20 कि.मी, दूर शिकारपुर में स्थित है. यहां देवी को सुनन्दा, देवी तारा के नाम से भी जाना जाता है. यहां के भैरव को त्रयंबक भैरव कहा जाता है.
2. करतोयाघाट शक्तिपीठ
यह बांग्लादेश के भवानीपुर के बेगड़ा में स्थित है. यहां देवी के बाएं पैर का पायल गिरी थी. यहां देवी को अपर्णा के रूप में जाना जाता है और भैरव शिव वामन के नाम से जाने जाते हैं.
3. चट्टल शक्तिपीठ
यह बांग्लादेश के चटगांव में स्थित है. यहां देवी की दाहिनी भुजा गिरी थी. यहां की शक्ति को भवानी और भैरव को चंद्रशेखर कहा जाता है.
4. यशोर शक्तिपीठ
यह बांग्लादेश के जैसोर खुलना नामक स्थान में स्थित है. यहां देवी की बायीं हथेली गिरी थी. यहां की शक्ति को यशोरेश्वरी और भैरव को चंद्र कहा जाता है.
पाकिस्तान
5. हिंगलाज शक्तिपीठ (बीबी नानी)
पाकिस्तान में एक शक्तिपीठ स्थापित है, जिसे हिंगलाज शक्तिपीठ कहा जाता है. यहां देवी सती का सिर गिरा था. यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित है, जो करांची से 125 कि.मी. दूर है. यहां की देवी को कोट्टरी और भैरव को भीमलोचन के नाम से जाना जाता है.
तिब्बत
6. मानस शक्तिपीठ
तिब्बत में मानसरोवर के पास मानस शक्तिपीठ स्थापित है. इस स्ठान पर देवी की दाहिनी हथेली गिरी थी. इस शक्तिपीठ की देवी को दक्षायणी और भैरव को अमर कहा जाता है.
नेपाल
नेपाल में दो शक्तिपीठ स्थापित हैं. गुह्येश्वरी शक्तिपीठ और गण्डकी शक्तिपीठ.
7. गुह्येश्वरी शक्तिपीठ
यह शक्तिपीठ काठमांडू में स्थित है. यहां देवी के दोनों घुटने गिरे थे. यह पशुपति मंदिर के पास स्थित है. यहां की देवी को महामाया और भैरव को कपाल कहा जाता है.
8. गण्डकी शक्तिपीठ
यह नेपाल के गण्डकी नदी के पास स्थित है. इस स्ठान पर देवी का कपोल गिरा था. यहां की देवी को गण्डकी और भैरव को चक्रपाणि कहा जाता है.
श्रीलंका
9. लंका शक्तिपीठ (इंद्राक्षी)
यहां एक शक्तिपीठ स्थापित है, जिसे लंका शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है. श्रीलंका में स्थित इस शक्तिपीठ में देवी को इंद्राक्षी और भैरव को राक्षेश्वर कहा जाता है…
देवी मां के 52 शक्तिपीठों की पूरी सूची
- मणिकर्णिका घाट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
- माता ललिता देवी शक्तिपीठ, प्रयागराज
- रामगिरी, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश
- वृंदावन में उमा शक्तिपीठ (कात्यायनी शक्तिपीठ)
- देवी पाटन मंदिर, बलरामपुर
- हरसिद्धि देवी शक्तिपीठ, मध्य प्रदेश
- शोणदेव नर्मता शक्तिपीठ, अमरकंटक, मध्यप्रदेश
- नैना देवी मंदिर, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
- ज्वाला जी शक्तिपीठ, कांगड़ा, हिमाचल
- त्रिपुरमालिनी माता शक्तिपीठ,जालंधर, पंजाब
- महामाया शक्तिपीठ, अमरनाथ के पहलगांव, कश्मीर
- माता सावित्री का शक्तिपीठ, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
- मां भद्रकाली देवीकूप मंदिर, कुरुक्षेत्र,हरियाणा
- मणिबंध शक्तिपीठ, अजमेर के पुष्कर में
- बिरात, मां अंबिका का शक्तिपीठ राजस्थान
- अंबाजी मंदिर शक्तिपीठ- गुजरात
- मां चंद्रभागा शक्तिपीठ, जूनागढ़, गुजरात
- माता के भ्रामरी स्वरूप का शक्तिपीठ, महाराष्ट्र
- माताबाढ़ी पर्वत शिखर शक्तिपीठ, त्रिपुरा
- देवी कपालिनी का मंदिर, पूर्व मेदिनीपुर जिला, पश्चिम बंगाल
- माता देवी कुमारी शक्तिपीठ, रत्नावली, बंगाल
- माता विमला का शक्तिपीठ, मुर्शीदाबाद, बंगाल
- भ्रामरी देवी शक्तिपीठ जलपाइगुड़ी, बंगाल
- बहुला देवी शक्तिपीठ- वर्धमान, बंगाल
- मंगल चंद्रिका माता शक्तिपीठ, वर्धमान, बंगाल
- मां महिषमर्दिनी का शक्तिपीठ, वक्रेश्वर, पश्चिम बंगाल
- नलहाटी शक्तिपीठ, बीरभूम, बंगाल
- फुल्लारा देवी शक्तिपीठ, अट्टहास, पश्चिम बंगाल
- नंदीपुर शक्तिपीठ, पश्चिम बंगाल
- युगाधा शक्तिपीठ- वर्धमान, बंगाल
- कलिका देवी शक्तिपीठ, बंगाल
- कांची देवगर्भ शक्तिपीठ, कांची, पश्चिम बंगाल
- भद्रकाली शक्तिपीठ, तमिलनाडु
- शुचि शक्तिपीठ, कन्याकुमारी, तमिलनाडु
- विमला देवी शक्तिपीठ, उत्कल, उड़ीसा
- सर्वशैल रामहेंद्री शक्तिपीठ, आंध्र प्रदेश
- श्रीशैलम शक्तिपीठ, कुर्नूर, आंध्र प्रदेश
- कर्नाट शक्तिपीठ, कर्नाटक
- कामाख्या शक्तपीठ, गुवाहाटी, असम
- मिथिला शक्तिपीठ, – भारत नेपाल सीमा
- चट्टल भवानी शक्तिपीठ, बांग्लादेश
- सुगंधा शक्तिपीठ, बांग्लादेश
- जयंती शक्तिपीठ, बांग्लादेश
- श्रीशैल महालक्ष्मी, बांग्लादेश
- यशोरेश्वरी माता शक्तिपीठ, बांग्लादेश
- इन्द्राक्षी शक्तिपीठ, श्रीलंका
- गुहेश्वरी शक्तिपीठ, नेपाल
- आद्या शक्तिपीठ, नेपाल
- दंतकाली शक्तिपीठ- नेपाल
- मनसा शक्तिपीठ,तिब्बत
- हिंगुला शक्तिपीठ-पाकिस्तान
- नैना देवी मंदिर, नैनीताल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक