Navratri Vrat Special,Badam Kheer Recipe: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व सोमवार से शुरू होने वाला है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा, उपवास, भजन-कीर्तन और प्रसाद का विशेष महत्व होता है.

खीर एक पारंपरिक और प्रिय प्रसाद है जिसे श्रद्धा और प्रेम से मां को अर्पित किया जाता है. खासकर बादाम खीर न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है, व्रत में ऊर्जा देने वाली. आइए जानते हैं बादाम खीर बनाने की रेसिपी.

Also Read This: आपके भी किटकिटाते हैं दांत? तो जानिए क्या हो सकती है वजह और इसके उपचार

Navratri Vrat Special,Badam Kheer Recipe

Navratri Vrat Special,Badam Kheer Recipe

सामग्री (Navratri Vrat Special,Badam Kheer Recipe)

  • दूध (फुल क्रीम) – 1 लीटर
  • बादाम – 15-20 नग (भीगे हुए और छिले हुए)
  • साबूदाना / समा चावल – 2-3 टेबलस्पून
  • मखाने – 1/2 कप (भुने और हल्के कुचले हुए)
  • देशी घी – 1 टीस्पून
  • शुद्ध मिश्री / फलाहारी चीनी – स्वाद अनुसार
  • हरी इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • केसर – कुछ धागे (गर्म दूध में भिगोए हुए)
  • काजू / पिस्ता (सजाने के लिए)

Also Read This: किचन सिंक से आती है बदबू ? अपनाएं ये घरेलू उपाय, साफ-सुथरा और खुशबूदार रहेगा किचन

विधि (Navratri Vrat Special,Badam Kheer Recipe)

1. सबसे पहले बादाम को रातभर भिगो दें या गर्म पानी में 1 घंटे रखकर छिलका उतार लें. इन्हें बारीक काट लें या दरदरा पीस लें.

2. एक भारी तले के बर्तन में दूध उबालने रखें. धीमी आंच पर दूध को तब तक पकाएं जब तक वह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए.

3. देशी घी में मखानों को हल्का कुरकुरा होने तक भून लें. इन्हें मोटा-मोटा तोड़ लें या दरदरा कूट लें. साबूदाना या समा चावल डालें. इन्हें अच्छे से धोकर भिगो लें और दूध में डालें. 10-15 मिनट तक पकने दें.

4. अब कटे हुए बादाम और मखाने दूध में डालें और 10 मिनट पकाएं ताकि सब कुछ अच्छे से मिल जाए.

5. स्वाद अनुसार मिश्री या फलाहारी चीनी डालें. इलायची पाउडर और केसर वाला दूध भी डालें. खीर को तब तक पकाएं जब तक वह वांछित गाढ़ापन न ले ले.

6. ऊपर से कटे काजू-पिस्ता डालें. गरम या ठंडी, जैसे चाहें वैसे परोसें.

Also Read This: Paneer Makhani Biryani Recipe : बहुत स्वादिष्ट लगती है पनीर मखनी बिरयानी, डिनर में जरूर करें ट्राई