Navratri Fasting Tips For Pregnant Ladies:  अक्टूबर से त्यौहारों का महीना शुरु हो जाता है. इस महीने में तमाम व्रत और त्योहार मनाए जा रहे हैं. आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिनों को बेहद पवित्र और मां दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है.

 नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत रखना भी आम बात है. बड़ी संख्या में लोग इन दिनों में व्रत रखकर पूजा-अर्चना करते हैं. शारदीय नवरात्रि में मौसम ठंडा होने लगता है और इस दौरान मौसमी फ्लू का कहर बढ़ जाता है. ऐसे में व्रत रखते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि सेहत खराब न हो. कई गर्भवती महिलाएं भी नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत रखती हैं. हालांकि प्रेग्नेंसी में लंबे समय तक कुछ न खाने से तबीयत बिगड़ने की आशंका रहती है. इसलिए एक्सपर्ट्स की यह सलाह होती हैं कि यदि संभव हो तो व्रत न रखें.

लेकिन श्रद्धावश रखना ही है तो व्रत के दौरान बेहद सावधानी बरतें. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो व्रत रखना शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन लंबे समय तक व्रत रखना हो, तो समय-समय पर हेल्दी फूड्स का सेवन करना चाहिए और खूब पानी पीना चाहिए. व्रत के दौरान कुछ भी न खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि 9 दिनों तक व्रत रखने का सही तरीका क्या होता है और गर्भवती महिलाएं व्रत में कैसी डाइट लें.

क्या गर्भवती महिलाओं को रखना चाहिए व्रत?

नवरात्रि में व्रत रखने से बॉडी डिटॉक्स होती है और आंत रिलैक्स हो जाती हैं. इससे शरीर को कई फायदे होते हैं, लेकिन व्रत के दौरान भूखा नहीं रहना चाहिए. व्रत वाली खाने-पीने की चीजों का सही तरीके से सेवन करना चाहिए. व्रत के दौरान लंबे समय तक भूखा रहने से एसिडिटी, वीकनेस और सिरदर्द की परेशानी हो सकती है. व्रत में पर्याप्त पानी न पीने की वजह से शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे बचने की जरूरत होती है. व्रत में कुछ न खाने से माइग्रेन भी ट्रिगर हो सकता है. प्रेग्नेंट महिलाओं को नवरात्रि में पूरे 9 दिन व्रत रखने से बचना चाहिए.अगर गर्भवती महिलाएं व्रत रखना चाहती हैं, तो उन्हें पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. बिना डॉक्टर की सलाह के व्रत नहीं रखना चाहिए.

प्रेग्नेंट महिलाओं का व्रत में ऐसा हो डाइट प्लान (Navratri Fasting Tips For Pregnant Ladies)

1 प्रेग्नेंट महिलाओं को नवरात्रि व्रत के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. उन्हें खुद को हाइड्रेटेड रखना चाहिए. इससे बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहेगा.बीच-बीच में नींबू पानी और कोकोनट वॉटर पीना फायदेमंद रहता है.

2 गर्भवती महिलाएं व्रत के दौरान दिन में समय-समय पर फलों का सेवन करें. खाने के बीच स्नैक्स में ड्राई फ्रूट्स ले सकती हैं. इससे शरीर को पोषक तत्वों की सही मात्रा मिलती रहेगी और वीकनेस का खतरा दूर हो जाएगा.

3 नवरात्रि में व्रत के दौरान प्रेग्नेंट महिलाएं प्रोटीन रिच फूड्स जैसे- पनीर, दही और बादाम जैसी चीजों का सेवन करें. प्रोटीन को पचने में वक्त लगता है और इससे काफी देर तक पेट भरा हुआ महसूस होता है.प्रोटीन गर्भवती महिलाओं के शरीर के लिए जरूरी है.

4 व्रत के दौरान ज्यादा देर खाली पेट नहीं रहना चाहिए. हर 2-3 घंटे में कुछ न कुछ खाना चाहिए. ऐसा करने से सिरदर्द, एसिडिटी की प्रॉब्लम से बचाव हो सकेगा और महिलाएं बिना किसी परेशानी के व्रत रख सकेंगी.

5 गर्भवती महिलाएं व्रत के दौरान दिन में एक से दो बार दूध पिएं, लेकिन चाय-कॉफी से परहेज करें. ज्यादा ऑयली और तली-भुनी चीजें न खाएं. खाने-पीने की चीजों में नमक जरूर डालें, ताकि शरीर में सोडियम की कमी न हो. किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें.