रायपुर. नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित अमोरा पार्क में हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक और पारिवारिक रास गरबा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. इस साल गरबा महोत्सव 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस विशेष महोत्सव के आयोजन कर्ताओं ने राजधानी वासियों से महोत्सव में भक्ति-भावना से शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है.

रास गरबा आयोजन में लगातार 7 से 11 बजे तक हर दिन अलग-अलग सामाजिक संदेश देने वाले थीम में गरबा किया जाएगा. इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों का स्वागत गंगा जल का छिड़काव कर और लाल तिलक लगाकर जय भवानी का प्रतीक चिन्ह के साथ किया जाएगा. गरबा महोत्सव के हर दिन अलग-अलग श्रेणियों में पुरुस्कार वितरण किया जाएगा. इस महोत्सव के अंतराल में धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.

इस आयोजन के प्रमुख संरक्षक रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संरक्षकगण- संपत अग्रवाल जी, मनोज अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, आयोजन प्रभारी मनोज वर्मा, प्रमुख सहयोगी- विरेन्द्र सिंह तोमर और अशोक मालू हैं.

बता दें, इस कार्यक्रम का आयोजन ऋचा ठाकुर की तरफ से कराया जा रहा है, जिसके संयोजक- राजेंद्र पारख, ऋषभ जैन हैं और सह-संयोजिका- ऋतु परिहार हैं. इसके अलावा आयोजन समिति में शाश्वत सिंह ठाकुर,अभिषेक सिंह चौहान,मयंक जैन,नितिन चंद्राकर,अरुण आदित्य शर्मा,कुश छेतिजा और टीम गर्जना शामिल हैं.

इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी- नितीन भंसाली, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, राजू तारवानी, चंदन सोनी हैं.

वहीं प्रमुख भूमिका में हर्षित सिंघानिया ,आर्ची सिंघानिया, छ.ग. टूरिज्म बोर्ड, शौकींस सर्विसेज, ए टी पैलेस कोतवाली चौक, अष्ट विनायक रियाल्टीज, द बार्न हाउस,गगन मोबाइल एवं मीडिया पार्टनर के रूप में News 24 ,Lalluram.com तथा डिजिटल मीडिया पार्टनर रणनीति मीडिया , सोशल मीडिया पार्टनर-रायपुर फूड ब्यौरा (रोहित अग्रवाल),फूड पार्टनर पिंड बालूची, फोटोग्राफी पार्टनर संगीता फोटोग्राफी, गिफ्ट पार्टनर सारी हाउस, ब्वॉय जोन,मानसरोवर, रसबेरी एवं सहयोगी टाइल गैलरी , क्षितिज पारख इंटीरियर डिजाइनर, रेयर अटायर, होटल एमराल्ड हैं. इस कार्यक्रम के प्रबंधक- आर.जे.इवेंट्स एवं वेडिंग प्लानर हैं.