अनिल सक्सेना, रायसेन। एमपी के रायसेन में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर विश्व की सबसे लंबी 11 किमी चुनरी यात्रा निकालकर ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन किया गया। इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे। भक्ति के रंग में रंगी उमा भारती ने चुनरी यात्रा के दौरान मंच से भजन गाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। यह चुनरी यात्रा रायसेन के सांची रोड पर स्थित दुर्गा मंदिर से सुबह 11 बजे शुरू हुई, जो 18 किमी की पैदल यात्रा के बाद ग्राम खण्डेरा स्थित प्रसिद्व छोले वाली माता के दरबार में पहुंची। इस दौरान हजारों श्रृद्वालु चुनरी यात्रा में शामिल हुए।
चुनरी यात्रा के दौरान कई अखाडों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। नासिक महाराष्ट्र से आये ढोल नगाडें, डीजे के साथ यात्रा का खास आर्कषण रहा। ऊंट, घोडों की सवारी और उज्जैन से आई भूत बारात ने समा बांधा। कोरोना कॉल के बाद रायसेन में इस प्रकार का यह पहला बड़ा आयोजन था। विश्व की सबसे लंबी माता की चुनरी चढाने का दावा किया गया। नवरात्र के दौरान हो रहे इस आयोजन में बडी संख्या में नगर और ग्रामीण इलाकों के श्रृद्वालु शामिल हुए। यात्रा का जगह जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। सागर रोड पर यात्रा के दौरान वाहनों के आवागमन पर रोक लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। पूरे आयोजन में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इसी तरह शारदीय नवरात्र के मौके पर सिवनी के कुरई विकासखंड के श्रद्धालुओं द्वारा पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। भक्तों ने करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर बंजारी घाट में जाकर 111 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई। बता दें कि हर साल नवरात्रि के मौके पर भक्तों यहां पर पैदल ही यात्रा कर पहुंचते और चुनरी चढ़ाते हैं। भक्तों द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक