Navratri Special, Sabudana Thalipeeth Recipe: अगर उपवास में कुछ स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना चाहते हैं, तो साबुदाना थालीपीठ एक बेहतरीन विकल्प है. यह महाराष्ट्र की पारंपरिक डिश है, जो उपवास के दौरान शरीर को ऊर्जा देने का काम करती है.
चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है, और उपवास के लिए आप साबुदाने का थालीपीठ बना सकते हैं. साबुदाना से बनी यह थालीपीठ न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसकी सरल रेसिपी.
Also Read This: WAYS TO CHECK WATERMELON: तरबूज मीठा है या नहीं? जानने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, कभी नहीं खाएंगे धोखा…

सामग्री (Navratri Special, Sabudana Thalipeeth Recipe)
- साबुदाना – 1 कप
- उबले हुए आलू – 2 मीडियम साइज़
- सिंघाड़े का आटा – 2-3 बड़े चम्मच
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
- धनिया पत्तियाँ – 1/4 कप (कटी हुई)
- काली मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
- जीरा – 1/2 चम्मच
- सेंधा नमक – स्वादानुसार
- घी – तलने के लिए
Also Read This: Soy Kebab Recipe: घर पर बनाएं आसानी से बनाए लज़ीज़ सोया कबाब, चटपटी के साथ-साथ हेल्दी भी…
विधि (Navratri Special, Sabudana Thalipeeth Recipe)
- सबसे पहले साबुदाने को अच्छे से धोकर रातभर पानी में भिगो दें. अगले दिन साबुदाने का पानी छानकर अलग कर लें. साबुदाना नरम होना चाहिए, न ज्यादा गीला और न ही सूखा.
- उबले हुए आलू को अच्छे से मैश कर लें. एक बड़े बर्तन में साबुदाना, उबले आलू, सिंघाड़े का आटा, कटी हरी मिर्च, धनिया पत्तियाँ, जीरा, काली मिर्च पाउडर और सेंधा नमक डालकर अच्छे से मिला लें.
- इस मिश्रण को हाथों से अच्छी तरह गूंध लें. यदि मिश्रण बहुत सूखा लगे, तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं. अब, इस मिश्रण से छोटी-छोटी लोइयां बना लें और हाथों से हल्का चपटा कर लें.
- तवे को गर्म करें और उसमें थोड़ा घी लगाएं. तैयार की हुई थालीपीठ को तवे पर रखें और दोनों तरफ से सुनहरा व कुरकुरा होने तक सेकें.
- साबुदाना थालीपीठ तैयार है. इसे दही या हरी चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें.
Also Read This: Make Besan Roti More Nutritious: आप भी घर में बनाते हैं बेसन की रोटी? तो इसमें मिला लें ये चीज़ें, रोटी हो जाएगी और भी पौष्टिक…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें