अजय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस का आज अंतिम दिन है. कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पीएम मोदी पहुंचे हुए हैं. इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार (Navy Chief Admiral Hari Kumar) कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के आने से पहले सभी का कोविड टेस्ट हुआ था. जिसके बाद नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. कमांडर्स कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर वापस दिल्ली लौट गए हैं. स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना हुए हैं.

राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (Combined Commanders Conference) में मंथन चल रहा है, जहां कई बड़े फैसले हो सकते हैं. ब्रिटिश राज के प्रतीक चिन्ह बदलने पर मंथन हो सकता है. स्वदेशी हथियार निर्माण पर जोर दिया जा सकता है. अग्निवीर योजना का रिव्यू किया जाएगा. हथियारों के निर्माण में सेना को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर होगा. इस बैठक में स्वदेशी हथियारों के निर्माण पर मंथन होगा. सेना को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर होगा. पीएम मोदी की अगुवाई में मंथन चल रहा है. रक्षा मंत्री, सीडीएस सहित 2 सेनाओं के प्रमुख मौजूद हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोविड पॉजिटिव मिलने से चले गए हैं. विदेशों से हथियारों का आयात कम करने पर फोकस रहेगा.

कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के घर पहुंची पुलिस: PM Modi के Bhopal दौरे पर एक्शन, जानिए वजह

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

पीएम मोदी (PM Narendra Modi Bhopal Visit) 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इसके बाद दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे. दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे और वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. पीएम दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी: कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत, सीएम शिवराज ने कहा- प्रधानमंत्री का आगमन एमपी के सौभाग्य के सूर्य का उदय

अलर्ट मोर्ड पर राजधानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. पीएम की सुरक्षा थ्री लेयर में रहेगी. सुरक्षा में एसपीजी, एमपी एटीएस, सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स, हॉक फोर्स और खुफिया एजेंसी तैनात रहेगी. संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. 25 आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. ग्लाइडर, बलून और ड्रोन पर बैन रहेगा.

PM Narendra Modi Bhopal Visit: कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में लिए जाएंगे बड़े फैसले, ब्रिटिश राज के प्रतीक चिन्ह को बदलने पर हो सकता है मंथन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus