Navy Day: भुवनेश्वर. ओडिशा के पुरी तट पर 4 दिसंबर को नौसेना दिवस समारोह में लड़ाकू विमानों सहित कम से कम 15 युद्धपोत और 40 विमान भाग लेंगे.

भारतीय नौसेना ने आज यह जानकारी दी. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने आज कहा, “4 दिसंबर को ओडिशा के पुरी तट पर नौसेना दिवस समारोह में फिक्स्ड-विंग विमान, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर सहित कम से कम 15 युद्धपोत और 40 विमान भाग लेंगे.”

इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय नौसेना के युद्धपोत, उपकरण और कर्मी तथा भारतीय सेना के कुछ टैंक पहले ही तटीय शहर में पहुंच चुके हैं.

इस अवसर पर भारतीय नौसेना अपनी दुर्जेय समुद्री क्षमताओं और परिचालन शक्ति का प्रदर्शन करेगी. भारतीय नौसेना का परिचालन प्रदर्शन (ऑप डेमो) पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर आयोजित होने वाला है.

“हमारे कर्मी 2 दिसंबर (सोमवार) को मेगा इवेंट के लिए फुल-ड्रेस रिहर्सल करेंगे. हम लोगों को आश्वस्त कर सकते हैं कि पुरी में नौसेना दिवस समारोह शानदार होगा. मरीन कमांडो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे,” अधिकारी ने कहा.

नौसेना दिवस पहली बार ओडिशा तट पर मनाया जाएगा और यह पहला अवसर है जब भारतीय सेना के युद्धक टैंक और अन्य सैन्य उपकरण पुरी समुद्र तट पर लाए गए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय नौसेना की बहुमुखी क्षमताओं का प्रदर्शन करना, नागरिकों के बीच समुद्री जागरूकता बढ़ाना और भारत की समृद्ध समुद्री विरासत का स्मरण करना है.

भारतीय नौसेना इस कार्यक्रम के सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय दर्शकों और पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सभी को समुद्र तट से लाइव प्रदर्शन देखने का मौका मिले.

इस कार्यक्रम का राष्ट्रीय टेलीविजन पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा और अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचने के लिए इसे भारतीय नौसेना के यूट्यूब चैनल के माध्यम से स्ट्रीम किया जाएगा.