![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Navy Helicopter Crashes : नौसेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आई है. इस हादसे में नौसेना के एक क्रू मेंमर की मौत हो गई. वहीं हादसे में पायलट घायल हुआ है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना कोच्चि के नौसेना बेस पर हुई है. केरल पुलिस और सेना की एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा कि ट्रायल रन के दौरान आईएनएस चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. आईएनएस चेतक नौसेना का सबसे पुराना हेलीकॉप्टर है. हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले नौसेना के अधिकारी की पहचान ग्राउंड स्टॉफ योगेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. वह मध्यप्रदेश के रहने वाले थे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/image-2023-11-04T204116.739-1024x576.jpg)
नौसेना के साउथ नेवल कमांड ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. कोच्चि के नेवल बेस पर हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना दोपहर 2.30 बजे के करीब हुई. जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर पायलट के साथ कुल दो थे. इसमें से क्रू मेंमर की मौत हो गई. वहीं पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक