Nawada Violence Video: बिहार (Bihar) के नवादा में बुधवार की शाम दबंगों ने दलित बस्ती (Dalit Slum) में जमकर तांडव मचाया। करीब 100 दबंग (dabang) गांव में घुस गए और ताबड़तोड 50 राउंड फायरिंग कर लोगों में पहले दहशत फैलाया, उसके बाद दलितों के 80 घर फूंक डाले। फिलहाल पुलिस ने मुख्यारोपी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। पूरा मामला नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है।
मामले में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के मंत्री जनक राम ने कहा- नवादा की घटना की जानकारी हमें मिली है। जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों के घरों को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया। यह दुखद घटना है। दबंग कोई भी हों उनके खिलाफ सरकार एक्शन जरूर लेगी। इस एनडीए की सरकार ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कमजोर वर्ग दलित और महादलित परिवार के लोग सुरक्षित हैं, जो इन पर दबंगई दिखाएगा, सरकार उन्हें बख्शेगी नहीं।
जानकारी के मुताबिक यहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिस जमीन पर दलित बसे थे उसे भू माफिया जबरन बेचना चाह रहे थे और उसी को लेकर कई सालों से विवाद चल आ रहा है। इसे लेकर बुधवार की शाम दबंगों ने दलित परिवारों के साथ मारपीट की थी और फिर हवाई फायरिंग के बाद उनके घरों को आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि गांव में जमीन के एक हिस्से पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है। इस जमीन पर कब्जे को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया।
ग्रामीणों की जुबानी दबंगों की कहानी
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को करीब 100 की संख्या में दबंग अचानक दलित बस्ती में आ पहुंचे। बस्ती में घुसते ही दबंगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के कारण मौके पर दहशत का माहौल हो गया। दबंगों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। इस दौरान ग्रामीण अपने को बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। इसके बाद दबंगों ने करीब 80 घऱों में आग लगा दी। इससे लोगों को अपने सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला और सामान सहित एक-एक घर पूरा जलकर खाक हो गया।
दस लोगों को गिरफ्तार किया गयाः नवादा एसपी
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया- पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार शाम को यह घटना घटी है। 40 से 50 घरों में आग लगी है। अभी तक पुलिस ने जो सूचना एकत्र की है उसके अनुसार 21 घरों को नुकसान पहुंचा है। अभी तक इसमें किसी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि हवाई फायरिंग भी की गई है। इसमें अभी तक खोखा हमें नहीं मिला है लेकिन पुलिस जांच कर रही है। जो मुख्य अभियुक्त बताया जा रहा है, उसे मिलाकर कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गांव में अभी फोर्स रहेगी तैनात
एसपी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच में जमीन को लेकर के विवाद चल रहा था। एक पक्ष यहां बसा हुआ है, जबकि दूसरा पक्ष काफी वक्त से दावा कर रहा था। उन्हीं के द्वारा यह घटना की गई है। उनका यह भी कहना था कि अगले दो-तीन दिनों तक फोर्स यहां पर कैंप करेगी। उसके बाद भी अगर हालत स्थिर नहीं होते हैं तो फोर्स आगे भी कैंप करेगी। हमारी अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और अगर कोई सूचना देना चाहते हैं तो वह सूचना दे सकते हैं।
तेजस्वी ने बताया महाजंगलराज, महा दानवराज
नवादा की घटना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान आया है। तेजस्वी ने इस घटना की तुलना महा जंगलराज, महा दानवराज, महा राक्षसराज से की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “महा जंगलराज महा दानवराज महा राक्षसराज। नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर। गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें