नवादा । जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार रात को हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी गांव में 70 वर्षीय गया मांझी की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। उनकी पत्नी पर डायन होने का शक जताकर भीड़ ने क्रूरतम बर्ताव किया। महिला का सिर मुंडवा कर, चूना लगाकर और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया गया। आरोप है कि दोनों को नग्न कर अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया गया।

हालत गंभीर बनी हुई है

गांव में फैली अंधविश्वास की यह घटना और भी भयावह हो सकती थी। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह भीड़ इन दोनों को श्मशान घाट पर जिंदा जलाने की कोशिश में थी। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को बचाया। मृतक गया मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया। महिला को हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस की भूमिका पर भी सवाल

इस घटना ने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार रात ही डायल-112 को सूचना दी गई थी, लेकिन भीड़ देखकर पुलिस बिना कोई कार्रवाई किए लौट गई। अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद गया मांझी की जान बचाई जा सकती थी।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

हिसुआ थाने की एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोहल्ले वालों ने डायन बताकर दंपति पर हमला किया। मारपीट में गया मांझी की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। भीड़ ने महिला का सिर मुंडन कर, जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया। शव और घायल महिला को श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें