कानपुर. बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपनी आने वाली फिल्म ‘रात अकेली है पार्ट 2’ (raat akeli hai 2) की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. 20 फरवरी की रात शूटिंग के दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. इस घटना में चालक घायल हो गया, हालांकि नवाजुद्दीन पूरी तरह सुरक्षित रहे. ऐसे में शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा.

घटना मंगलवार देर रात 1:45 बजे की है. जब एक सीन की शूटिंग के दौरान चालक ने तेज रफ्तार में कार घुमाई, लेकिन स्टेयरिंग व्हील अनियंत्रित हो गया और गाड़ी सीधे कोतवाली की दीवार से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. मौके पर मौजूद प्रोडक्शन टीम तुरंत हरकत में आई और चालक को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें : सड़क हादसे में पप्पू यादव की भांजी की मौत, खबर सुनकर रो पड़े सांसद, बोले- सब कुछ लुट गया

रविवार से कानपुर में चल रही शूटिंग

कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि गेट से अंदर प्रवेश के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी, जिससे चालक को चोट लगी. हालांकि, कुछ देर बाद शूटिंग दोबारा शुरू कर दी गई. बता दें कि ‘रात अकेली है पार्ट 2’ एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म है. जिसकी शूटिंग रविवार से कानपुर में चल रही है. पहला शूट Filming Methodists स्कूल में हुआ था, जबकि सोमवार और मंगलवार को कोतवाली थाने में कुछ महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए गए.