गैंग्स ऑफ वासेपुर, किक, बजरंगी भाईजान, रईस जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी बेटी शोरा भी अब फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी बेटी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात किया है.

बता दें कि अपनी बेटी शोरा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा- जैसे हर बाप को होता है, वैसे ही मुझे अपनी बेटी से ज़्यादा लगाव है. मैं कभी-कभी उस पर चिल्लाता भी हूं, लेकिन वो मुझे बहुत प्यारी है. शोरा दुबई में पढ़ती हैं और बड़ी सीधी-सादी हैं. वो मेरी आलोचना करती है. सबसे अच्छी बात ये है कि वो मुझसे डरती नहीं है. उसे इस बात की जरा भी परवाह नहीं कि उसके पिता एक शानदार एक्टर हैं. वह मेरी ज्यादतर आलोचना ही करती है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

जब एक्टर से सवाल किया गया कि शोरा ने उनकी आलोचना की है कभी? नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि वे मुझे जमीन पर ला देती है. मेरी कुछ आदतें हैं, जिसके कारण वह मुझे सुना देती हैं. डांटती भी है. उसने मेरी कई फिल्में भी नहीं देखी हैं.

जुलाई महीने में ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी शोरा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक अन्य अभिनेता के साथ अंग्रेजी में एक छोटा सा सीन करती नजर आ रही थीं. इंटरनेट पर शोरा की प्रतिभा और अभिनय की खूब तारीफ हुई थी और कई लोगों ने उनकी डायलॉग डिलिवरी की भी तारीफ किया था. इससे पहले एक्टर ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी भी एक अभिनेत्री बनना चाहती है और फिलहाल इसके लिए प्रशिक्षण ले रही है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को आखिरी बार जी5 पर रिलीज हुई फिल्म “कोस्टाओ” में देखा गया था. वहीं, अब वो जल्द ही मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स फिल्म “थामा” में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होने वाली है.