आशु तिवारी जगदलपुर. सर्चिंग पर निकले जवानों की भडरीमऊ के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. कार्यवाही में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए. मौक़े से नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामान व विस्फोटक बरामद किया गया है.
दरभा थाना प्रभारी लाल जी सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों की ग्रामीणों के साथ मीटिंग की सूचना पर डीआरजी के जवान दरभा थाना से निकले थे. मौके पर जवानों को देखकर नक्सलियों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्यवाही में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए. इसके बाद मौके की तलाशी में नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान के अलावा विस्फोटक भी बरामद किया गया है. मुठभेड़ की घटना पर कांगेर वैली एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली कमलु लक्ष्मण, पाण्डु व हीड़मे के ख़िलाफ़ नामज़द मामला दर्ज किया गया है.