रायपुर. बीजापुर से पांच किमी दूर नक्सलियों आईईडी ब्लास्ट में 4 बीएसएफ, एक डीआरजी और एक सिविलियन को मिलाकर 6 लोग घायल हुए हैं. घटना को डीएम अवस्थी ने किसी प्रकार की चूक मानने से इंकार करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने कामयाब हौसलों के साथ चुनाव में काम किया है.

नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने घटना पर कहा कि जिस प्रकार से बस्तर में बढ़चढ़कर मतदाओं ने मतदान में हिस्सा लिया है. उसी की बौखलाहट में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. ट्रक में बैठकर जवान लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. प्राथमिक उपचार किया गया है. घायल जवानों को रायपुर लाया जा रहा है.

चुनाव संपन्न कराने लगाए थे सवा लाख लोग

डीएम अवस्थी ने बताया कि चुनाव को संपन्न कराने के लिए सवा लाख लोगों का लगाया गया था. जिनकों निकालने का प्रयास जारी है. इसी दौरान यह घटना हुई है. पिछले 15 सालों की तुलना में इस बार, यहां तक धुर नक्सल क्षेत्र में ग्रामीणों ने चुनाव में हिस्सा लिया है. फोर्सेस ने जिस रणनीति के तहत और बहादुर से चुनाव को संपन्न कराया है. वह सिक्योरिटी और देश के लिए गर्व का विषय है.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=m4tU0HG550g[/embedyt]