रायपुर. नक्सली हमले में घायल जवानों और भाजपा नेता नंदलाल को देखने के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सोमवार सुबह राजधानी के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे. घायलों को देखने के बाद सीएम ने कहा कि नक्सली चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हम मजबूती के साथ खड़े हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य नंदलाल पर नक्सलियों ने उनके ऊपर कायरतापूर्ण हमला किया है. नंदलाल हमारे सक्रिय कार्यकर्ता हैं. नक्सली हमले से उन्हें काफी चोट आई है. केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से बात करके रात में ही एयरलिफ्ट किया गया. दंतेश्वरी माता की कृपा से अब वे सुरक्षित हैं. इस दौरान सीएम ने नक्सली हमले में घायल जवानों से भी मुलाकात करने की बात कहते हुए कहा कि जवान भी ठीक हैं. जवान पूरे हौसले के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं.