सुकमा. मंगलवार को जिस जगह पर माओवादियों से मुठभेड़ हुई थी, उसके आसपास अब भी नक्सलियों की मौजूदगी की खबर आ रही है. इस बीच सुकमा एसपी अभिषेक मीणा जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्राउंड ज़ीरो का मुआयना किया.

उनका ये दौरा उस वक्त हुआ है जब किस्टारम में नक्सलियों की मौजूदगी है. नक्सली जवानों को ललकारने के लिए रॉकेट लांचर भी दाग रहे हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि जिस वक्त एसपी मीणा वहां मौजूद थे क्या उस वक्त भी गोले दागे गए हैं.  गौरतलब है कि किस्टारम घटना के बाद नक्सली जवानों का हथियार लूटने में कामयाब हुए थे. ब्लास्ट के बाद जवानों के 4 हथियार माओवादी लूट कर ले गए. इस बात की पुष्टि सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा ने की है.

जिस जगह पेलादी में ये वारदात हुई है वो नक्सलियों के प्लाटून नंबर एक के कमांडर हिडमा का गृहगांव है. अब तब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक हिडमा ने ही नक्सलियों की ओर से लीड कर रहा था.