दिल्ली। नक्सलियों के मजबूत गढ़ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस पार्टी को नक्सलियों ने घेरकर उन पर हमला कर दिया है। इस अभियान में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की जान संकट में पड़ गई है।
गढ़ चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है। नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ पिछले कई घंटों से चालू है। इसमें भारी तादाद में घने जंगलों में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है। नक्सल आपरेशन में लगभग तीन सौ पुलिसकर्मी मौके पर भेजे गए थे। जो बुरी तरह नक्सलियों के बीच घिर गए हैं। अब इस आपरेशन में वायुसेना से मदद मांगी गई है।
पिछले कई घंटों से चल रही मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर से अतिरिक्त कमांडो को भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक हथियारबंद नक्सलियों के बड़े दस्ते ने सुरक्षाबलों पर हमला बोला है। ये मुठभेड़ महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों और कमांडो के बीच जारी है। सैकड़ों की तादाद में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है। नक्सलियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है।