सुशील सलाम, कांकेर। नक्सलियों ने बड़े तेवड़ा गांव के पास सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया है. विस्फोट से बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है. सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है.
जानकारी के अनुसार, थाना आमाबेड़ा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बड़े तेवड़ा के पास रविवार शाम एरिया डोमिनेशन में बीएसएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी सर्चिग के लिए निकली थी, जिसे निशाना बनाकर नक्सलियों ने IED विस्फोट किया. इसमें बीएसएफ के एक जवान के पैर व आंख में चोट आई है. शेष पूरी पार्टी सकुशल है.