आज़ाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। बस्तर के दंतेवाड़ा पुलिस ने तुमकपाल के जंगलों में हुए एंकाउंटर (Naxalite in encounter) में एक नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली पर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित था. मारे गए नक्सली की पहचान प्लाटून सदस्य लखमा कवासी (Naxalite identified Lakhma Kawasi) के रूप में हुई है.

बताया जाता कि पुलिस को कटेकल्याण के जंगलों (forests of Katekalyan) में बड़े नक्सली लीडरों के जमावड़े की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी की टुकड़ियां भेजी गई.

तुमकपाल के (Tumkpal forests) जंगलों में पुलिस पार्टी के पहुंचते ही घात लगाए नक्सलियों ने फ़ायर खोल दिया. इस दौरान जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कारवाई की. फ़ायरिंग के बाद जब जवानों ने मौक़े की पड़ताल की.

इस दौरान उन्हें वहां से एक नक्सली का शव मिला. शव की शिनाख्त हो चुकी है. घटनास्थल से ही जवानों ने एक पिस्टल , टिफ़िन बम समेत अन्य सामान बरामद किया है. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुष्टि की है.