शिवा यादव, सुकमा. सुकमा जिले के दोरनापाल में पुलिस को 17 मामलों में जारी वारंट नक्सली वेकको हूंगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. पकड़ा गया नक्सली वेकको हूंगा नक्सली कमांडर पापाराव का खास माना जाता है. इसके अलावा 5 अन्य नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सीआरपीएफ 74 वाहिनी, जिला बल और कोबरा 202 बटालियन ने सयुंक्त कार्रवाई की है. पकड़े गए नक्सली कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे.

नक्सली कमांडर पापाराव का खास वेकाको हूंगा गिरफ्तार

पकड़ा गया नक्सली वेकको हूंगा बड़े नक्सली कमांडर पापाराव के लिए काम करता था. गांवों में डरा धमकाकर पैसे उगाही करने का काम वेकको हूंगा ही देखता था. साथ ही जगरगुंडा मार्ग पर दर्जनों आईईडी लगाने में भी इसकी मौजूदगी रही है और आसपास गांवों से नक्सली लीडर पापाराव को पैसे जमा करके दिया करता था. लेकिन अब नक्सलियों तक पैसा पहुंचाने का बहुत बड़ा जरिया खत्म हो गया है. इस कारण इसे एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

इसके अलावा पांच अन्य नक्सली जिनके ऊपर एक-एक वारंट जारी है. इन नक्सलियों ने जिला बल व सीआरपीएफ 74 वाहिनी के समझ आत्मसमर्पण किया है. इस तरह पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने कई इलाकों में सघन अभियान चलाकर नक्सलियों की कमर तोड़ दी है.

इस दौरान सीआरपीएफ 74 वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार, डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार थाना प्रभारी भारद्वाज मौजूद रहे.