FILE PHOTO

नई दिल्ली- सुकमा के बुर्कापाल में हुए नक्सली हमले के बाद कल यानी 8 मई को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय एक उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहा है।  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली एलडब्लूई प्रभावित राज्यों की इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी। चर्चा है कि बैठक में नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें मारने की रणनीति तैयार किए जाने पर जोर होगा।

विज्ञान भवन में होने वाली बैठक में दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा केंद्र सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। नक्सल प्रभावित राज्यों के डीजीपी, स्पेशल डीजी नक्सल आपरेशन, इंटेलीजेंस, अर्धसैनिक बलों के आला अधिकारियों की मौजूदगी भी इस बैठक में होगी।

बताया जा रहा है कि दो सत्रों में चलने वाली इस बैठक के पहले सत्र में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का भाषण होगा। इसके बाद नक्सल मोर्चों पर अर्धसैनिक बलों के मूवमेंट में राज्यों की भूमिका और राज्य पुलिस के साथ बलों के समन्वय को लेकर चर्चा की जाएगी। गृह मंत्रालय के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि नक्सलियों के खिलाफ इंटेलीजेंस को मजबूत करने की दिशा में चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के कई जिले नक्सली हिंसा से प्रभावित हैं। हाल ही में सुकमा में हुए नक्सल हमले में 25 जवानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार नक्सलवाद के खात्मे पर जोर दे रही है। यही वजह रही कि छत्तीसगढ़ में जवानों को शहादत देने हाल ही में आए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाए जाने की बात कही थी। राजनाथ सिंह ने ये माना था कि नक्सलियों के खिलाफ सरकार की रणनीति कारगर नहीं है,लिहाजा इसमें बदलाव की जरूरत है।

छत्तीसगढ़ के आठ जिलों के एसपी-कलेक्टर भी होंगे बैठक में शामिल

इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड, डीजीपी ए एन उपाध्याय, स्पेशल डी जी डी एम अवस्थी समेत कई आला अधिकारी शामिल होंगे, साथ ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित आठ जिले जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, कोंडांगाव और राजनांदगांव  के कलेक्टर और एसपी भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने  मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह समेत सभी अधिकारी दिल्ली रवाना हो गए।