नारायणपुर। अबूझमाड़ में जारी नक्सल ऑपरेशन पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में बड़ा ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों को प्राप्त इनपुट के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.


इसमें जवानों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अब तक 26 नक्सली मारे जाने की सूचना मिली है. वहीं इस ऑपरेशन में रूपेश से भी बडे़ कमांडर फंसे हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान घायल भी हुए हैं.
इससे पहले छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था. ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट 21 दिनों तक चला, जिसमें 31 नक्सलियों को ढेर कर जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की. कर्रेगुट्टा को नक्सल मुक्त बनाने के लिए 21 अप्रैल से 11 मई तक नक्सल विरोध अभियान चलाया गया. इस दौरान जवानों ने 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को नष्ट किया. 450 IED रिकवर किए गए. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नक्सलियों के खिलाफ महा अभियान में कोबरा, डीआरजी के 18 जवान घायल हुए.
बता दें, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को 2026 तक नक्सलमुक्त बनाने का निश्चय किया है. इसके बाद से सुरक्षा बों के जवान लगातार नक्सलियों का सफाया करने में लगे हैं. लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं बढ़ते दबाव के चलते कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी कर दिया है..
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- सनातन धर्म का इससे बड़ा अपमान कोई और…अखिलेश यादव का भाजपा पर करारा हमला, शंकराचार्य जी को जानबूझकर अपमानित करने का लगाया आरोप
- चंद्रशेखर रावण के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी, पार्टी के बहाने बुलाकर बदमाशों ने नग्न कर पीटा, फिर वीडियो किया वायरल
- Bihar Top News 21 january 2026: सरकार पर भड़की रोहिणी आचार्य, कोर्ट में युवक- युवती का हंगामा, गड्ढे में गिरकर बच्ची की मौत, शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, सड़क हादसे में तीन की मौत, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- 77वें गणतंत्र दिवस में जहां एक ओर दिखेगी भारत की खतरनाक हाइपरसोनिक ताकत, तो दूसरी ओर ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता दर्शाती लाइट फील्ड गन
- कांग्रेस में पहली बार मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति, जिलेवार सूची जारी…


