नारायणपुर। अबूझमाड़ में जारी नक्सल ऑपरेशन पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में बड़ा ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों को प्राप्त इनपुट के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.


इसमें जवानों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अब तक 26 नक्सली मारे जाने की सूचना मिली है. वहीं इस ऑपरेशन में रूपेश से भी बडे़ कमांडर फंसे हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान घायल भी हुए हैं.
इससे पहले छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था. ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट 21 दिनों तक चला, जिसमें 31 नक्सलियों को ढेर कर जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की. कर्रेगुट्टा को नक्सल मुक्त बनाने के लिए 21 अप्रैल से 11 मई तक नक्सल विरोध अभियान चलाया गया. इस दौरान जवानों ने 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को नष्ट किया. 450 IED रिकवर किए गए. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नक्सलियों के खिलाफ महा अभियान में कोबरा, डीआरजी के 18 जवान घायल हुए.
बता दें, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को 2026 तक नक्सलमुक्त बनाने का निश्चय किया है. इसके बाद से सुरक्षा बों के जवान लगातार नक्सलियों का सफाया करने में लगे हैं. लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं बढ़ते दबाव के चलते कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी कर दिया है..
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- Admission Fair 2025 : एडमिशन फेयर का आज अंतिम दिन, देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए छात्रों ने विशेषज्ञों से लिया मार्गदर्शन
- मनचलों ने सरेराह महिला और बच्चियों से की छेड़छाड़: मेला देखकर लौट रही थी घर, विरोध करने पर बदमाशों ने किया ये काम
- चीन-पाक की नापाक चालः CPEC प्रोजेक्ट का अफगानिस्तान तक विस्तार करेगा ड्रैगन, पाकिस्तान और तालिबान संग मिलकर भारत के खिलाफ खेला नया गेम
- छत्तीसगढ़ के 5 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का पीएम मोदी कल करेंगे लोकार्पण, जानिए अब कैसे दिखेंगे ये स्टेशन
- इश्क की सजा या हैवानियत? प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक से दरिंदगी: नपुंसक बनाने की कोशिश, प्राइवेट पार्ट पर हथौड़ी से वार, पेशाब पिलाया, नंगे बदन पर गर्म पानी डाला