जगदलपुर। नक्सलियों के दण्डकारण्य जोनल कमेटी के सेक्रेटरी के तौर पर रामचंद्र रेड्डी के कमान संभालते ही अब इलाके में नक्सल गतिविधियां तेज हो रही हैं. नक्सलियों ने नई भर्तियां शुरू कर दी है. लेवी की रकम भी बढ़ा दी गई है. नक्सली लोगों से अलग-अलग तरह की वसूली तो कर ही रहे हैं, अब संगठन को मज़बूत करने युवाओ की भर्ती की जा रही है. नक्सल संगठन का जबरन सदस्य तो बनाया ही जा रहा है. साथ ही सदस्य बनने के एवज में उनसे पैसे भी लिए जा रहे हैं.
दंडकारण्य में जोरों पर वसूली
गांव-गांव में नक्सली संगठन विस्तार के लिए अक्रामक हो रहे हैं. गांव वालों से जबरन पैसों की वसूली कर रहे हैं. अभी अंदरुनी गांवों से पुलिस के पास जो खबरें आई हैं, उसके अनुसार नक्सली सिर्फ सदस्यता शुल्क के लिए ही 6 से 8 हजार रूपए तक वसूल रहे हैं. जबरदस्ती सदस्य बना रहे हैं. लगभग इतना ही जबरदस्ती जुर्माना भी वसूल रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर ,सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले में सदस्यता शुल्क के तौर पर लोगों से लाखों रूपए नक्सली वसूल चुके हैं. ‘अब ट्रैक्टर, पिकअप के लिए सालाना दस हजार रूपए वसूल रहे हैं. पहले 6 हजार तक लेते थे.
नक्सल संगठन में चल रहे कामों का खुलासा रमन्ना के बेटे रंजीत ने किया. बुधवार को सीसी मेंबर रमन्ना के बेटे रंजीत ने सरेंडर कर दिया है. उसने सरेंडर के बाद खुलासा किया है कि हर दिन पांच से सात नए लड़कों की भर्तियां नक्सली संगठन में हो रही है. इसके अलावा कोरोना और अन्य कारणों से बड़ी संख्या में लोग संगठन भी छोड़ रहे हैं.
पुलिस अफसरों का कहना है कि जितनी संख्या में नक्सली संगठन छोड़ रहे हैं, उतनी संख्या में भर्तियां नहीं हो पा रही है, लेकिन नक्सली लगातार नए लड़कों को बरगलाने में लगे हुए हैं. सरेंडर नक्सली रंजीत से खुलासा हुआ है कि नक्सली पहले से ही सदस्यता शुल्क के रूप से एक हजार तक वसूलते थे. अब वो रकम बढ़ कर 6 से 8 हजार तक हो गई है. रेड्डी के सचिव बनने के बाद से संगठन और ज्यादा आक्रामक हो गया है.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक