रायपुर. दोरनापाल क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच भुठभेड़ की खबर है, जिसमें पुलिस की ओर से जोरदार जवाब से पस्त नक्सली मौके से फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में 25-30 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली थी. डब्बाकोंटा, पेंटापाड़ के बीच नक्सलियों से टीम की भिड़ंत हो गई. पुलिस की ओर से की गई जोरदार कार्रवाई से कमजोर पड़े नक्सली मौके से फरार हो गए, सर्चिंग टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है. इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है.