दिल्ली. एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली में हुआ नक्सली हमला, मुठभेठ में एक नक्सली नेता की पत्नी के मारे जाने का बदला लेने के लिए हुआ। बुधवार को गढ़चिरौली जिले में नक्सली हमले में 15 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी।

रामको उर्फ कमला मंकू नरोटे (46) की 27 अप्रैल को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गयी थी। रामको प्रभावशाली नक्सल नेता भास्कर हिचकानी की पत्नी थी और रामको पर 16 लाख रूपये का इनाम घोषित था।

अधिकारी ने कहा कि बुधवार का हमला रामको के पति द्वारा बदले की कार्रवाई हो सकता है। उन्होंने कहा कि उस घातक हमले की चपेट में आयी पुलिस टीम ने संभवत: मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि बुधवार को तड़के दादापुर गांव में नक्सलियों ने 27 वाहनों में आग लगा दी। नक्सलियों को पता था कि इस घटना के बाद पुलिस टीम भेजी जाएगी।