राजनांदगांव. डोंगरगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू को धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. ये धमकी भरा पत्र कोई औऱ नहीं बल्कि फर्जी नक्सली बनकर किसी ने उन्हें दिया है. पत्र को वकायदा लिफाफा में डालकर उनके घर में एक युवक ने आकर छोड़ा था. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं. तो कांग्रेसियों ने इस पत्र को भाजपा द्वारा भेजने का आरोप लगा रहे है.

दलेश्वर साहू का प्रारंभ से ही क्षेत्र में उनके पक्ष में माहौल बना हुआ है उसे अंतिम समय तक भी विरोधीदल भेद पाने में असफल रहे. यही कारण है कि कई जगहों पर दलेश्वर साहू को डराने धमकाने का कार्य कर रहे है. 10 नवम्बर को शाम दलेश्वर साहू वनांचल के ग्राम भगवान टोला, आलेदंड, बजरंगीडीह का दौरा कर रहे थे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता व चारभाठा मंडल साहू समाज के अध्यक्ष कमलेश साहू कुछ साथियों के साथ अपने घर पर बैठे हुए थे.

इसी दौरान एक पतला दुबला युवक मुंह बांधे हुए आया और कमलेश साहू को लिफाफा सौंपा. जिसे दीवाली ग्रिटींग समझकर थोड़ी देर बाद खोलकर देखा तो नीली स्याही से दलेश्वर साहू को गाली देते हुए उसके लिए काम नहीं करने तथा मधुसूदन यादव के लिए काम करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर सजा भुगतने का फरमान लिखा हुआ है. जिसकी जानकारी विधायक ने फोन पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को दे है.

वहीं कांग्रेसियों ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह फर्जी पत्र है इसे विरोधी पार्टी बीजेपी द्वारा भेजा गया है. वो सीधा मुकाबला नहीं कर पा रही तो ऐसे घिनौने हरकत कर रही है. भाजपा के प्रत्याशी अंतिम समय तक मुकाबला करने नहीं आ सके तो डराने धमकाने का कार्य कर रहे हैं. इस फर्जी नक्सली पत्र का चारभाठा मंडल के अध्यक्ष कमलेश साहू ने निंदा की है.