पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. नक्सलियों ने NMDC के एसपी 3 स्क्रीनिंग प्लांट के निर्माण में लगी 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में हथियार बंद नक्सली एसपी थ्री स्क्रीनिंग प्लांट के निर्माण स्थल पर पहुंचे. उस दौरान वहां निर्माण कार्य में लगी 10 टिप्पर, 2 हाईवा, 1 जेसीबी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.