पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा। नक्सलियो के खिलाफ चलाए जा रहे सर्चिंग आपरेशन को फिर से एक बार कामयाबी मिली है. फोर्स ने कटेकल्याण ब्लॉक के मारजूम-चिकपाल इलाके से से दो एक-एक लाख के दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
कटेकल्याण पुलिस और सीआरपीएफ 195 बटालियन का गश्ती दल मंगलवार को सर्चिंग पर निकला. फोर्स का गश्तीदल जैसे ही बोरपदर और चिकपाल के जंगलो के बीच पहुंचा 2 संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. दोनों को पुलिस ने घेराबन्दी कर गिरफ्तार करने का दावा किया है. गिरफ्तार नक्सलियों का नाम कवासी मासा औक कूड़ामी हड़मा है. इसमें से कवासी मासा जनमिलिशिया कमांडर बताया जा रहा है वहीं कूड़ामी हड़मा डीकेएमएस सदस्य बताया जा रहा है.
पुलिस का दावा है कि दोनों युवक लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों आऱोपी मुनगा और मारजूम इलाके में फोर्स पर हमला करने वाले दल में शामिल थे. इसके साथ ही उन पर आरोप है कि वे नक्सलियो की मीटिंग,पुलिस रेकी, सड़क खोदना जैसे कार्यों में संलिप्त रहे हैं.