विकास तिवारी, जगदलपुर। माओवादियों ने एक ऑडियो टेप जारी करके बुरकापाल कोत्ताचेरु जैसी घटनाओं को दोहराने की धमकी दी है. नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि बुरकापाल की घटना के बाद 11 से 16 मई के बीच में नक्सली बताकर 15 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने पत्रकारों, समाजिक संगठनों, विपक्षी दलों और मानवाधिकार को इस मसले पर जांच दल बनाकर बस्तर आने को कहा है. इस ऑडियो टेप में कहा गया है कि नक्सली जांच दल को पूरा सहयोग करेंगे.
ये ऑडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. बयान दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता ने जारी किया है. इसके अलावा एक प्रेस नोट जारी किया है. नक्सलियों ने इस संदेश में बताया है 16 लाख के ईनामी नक्सली को धोखे से मारा गया है. नक्सलियों का कहना है कि वो ऑपरेशन ग्रीन हंट का डटकर मुकाबला करेगी.
सुने ऑडियो