पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। चुनाव के ठीक पहले नक्सलियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को जाहिर कर दिया है. नक्सली विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ गश्ती दल के 5 जवान घायल हो गए हैं. घटना के बाद एसपी अभिषेक पल्लव और पुलिस पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है.

मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है. सीआरपीएफ की टीम गश्त पर निकली थी. सीआरपीएफ जवान अरनपुर से कोंडासावली के बीच पहुंचे ही थे कि इसी दौरान नक्सलियों ने पहले से ही बिछी बारूदी सुरंग को विस्फोट कर उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि विस्फोट में 5 जवान घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिये दंतेवाड़ा लाया जा रहा है.

आपको बता दें बस्तर में देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है. बस्तर में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. उसके पहले ही नक्सलियों ने सीआरपीएफ के ऊपर हमला कर अपने नापाक मंसूबों को जाहिर कर दिया है.