रायपुर। 56 घंटे तक बस्तर में चले ऑपरेशन प्रहार में 24 से ज़्यादा नक्सली पुख्ता तौर पर मारे गए हैं. ये दावा डीजी नक्सल डीएम अवस्थी ने रायपुर में पत्रकारों को इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए किया. अवस्थी ने बताया कि मारे गए नक्सली में बड़े कमांडर भी शामिल हो सकते हैं.
तीन जवान शहीद हुए
डीएम अवस्थी ने बताया कि इस ऑपरेशन को एसटीएफ , डीआरजी, और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने संयुक्त रुप से अंजाम दिया. इसे दो जगह बीजापुर और सुकमा जिले में एक साथ शुरु किया गया. हांलाकि, इस ऑपरेशन में 3 जवान शहीद हो गए और 7 घायल हो गए.
नक्सलियों की मांद तक पहुंच गए जवान
डीएम अवस्थी ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि सुरक्षाबल तोंडामरका तक पहुंचने में कामयाब रहे. तोंडामरका को नक्सलियों की मांद माना जाता है जहां आज तक सुरक्षाबल नहीं पहुंच पाए थे. अवस्थी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बीजापुर में हथियारों की एक फैक्ट्री को ध्वस्त की और बड़ी संख्या में हथियार और दूसरी आपत्तिजनक चीजें बरामद की.