जगदलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस को अर्बन नक्सलवाद पर घेरे जाने के एक दिन बाद शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभा में पटलवार करते हुए कहा कि जो यहां आकर नक्सलवाद और देशभक्ति की बात करते हैं, वे हमें देशभक्ति न बताएं.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आपकी इज्जत करते है. आपके बारे में तमीज से बात करते हैं, लेकिन आप नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा की बात मत करिए. उनका अपमान मत करिए. आप हमारे लोगों का, हमारे पीसीसी अध्यक्ष, शहीदों का अपमान नहीं कर सकते हो, कांग्रेस के कार्यकर्ता का अपमान नहीं कर सकते हो.

तब सावरकर अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे

राहुल ने कहा कि जब हमारे नेता अंगेजों के खिलाफ लड़ रहे थे. तब आपके सावरकर जी अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे. आप हमें देशभक्ति के बारे में मत समझाओं. देश को राफेल के बारे में समझाओं. डॉसल्ट हवाई जहाज के बारे में समझाओं.

आदिवासियों के परिवार से साथ पुराने रिश्ते को बताया

अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ गांधी परिवार का पुराना रिश्ता बताते हुए कहा कि आपने मुझे और मेरे परिवार को आदर दिया है, सम्मान दिया है, इसे मैं भूलने वाला नहीं हूं. पिछले चुनाव में बस्तर ने कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन किया था, लेकिन सरकार हम नहीं बना पाए थे. इस बार कांग्रेस शत-प्रतिशत सरकार आएगी, बस्तर की सरकार होगी, छग की सरकार होगी.