शिवा यादव, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी ख़बर आ रही है. सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में जिला पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ की घटना एलमागुंडा जंगल की है. सूत्रों से मिली जानकारी मुठभेड़ दोपहर में उस वक्त हुई जब डीआरजी और एसटीएफ के जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे थे. इस दौरान जवानों को नक्सलियों से सामना हो गया है. बताया जा रहा है जवानों का सामना नक्सली लीडर हिड़मा के बटालियन से हुआ है. फिलहाल मुठभेड़ अभी जारी होने की ख़बर है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक नक्सली मारा गया है. नक्सली का शव भी जवानों बरामद कर लिया है. लेकिन बुरी ख़बर ये भी है 10 जवान भी घायल हुए हैं. घायलों जवानों की संख्या की अधिकृत तौर पर कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. वहीं जवानों की मदद के लिए सीआरपीएफ 150 बटालियन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. ख़बर लिखे जाने तक सपोर्टिंग टीम मौके पर नहीं पहुँची थी.