पंकज भदौरिया,दंतेवाड़ा. जिले में आज अलग-अलग क्षेत्रों से 6 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं.अरनपुर थानाक्षेत्र के निलवाया से 3 नक्सली और गीदम थाना क्षेत्र बाजार से 3 नक्सली पुलिस ने हिरासत में लिया है. लंबे समय से नक्सलियो की तलाश पुलिस कर रही थी. गिरफ्तार नक्सलियो में 2 नक्सली 1-1 लाख के इनामी  हैं इन्ही के साथ मावोवादी प्लाटून 16 का सुखदेव वेट्टी 2 लाख का ईनामी भी गिरफ्तार हुआ है.

दरअसल नक्सल विरोधी अभियान के तहत अरनपुर थाना एवं डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी ने निलावाया क्षेत्र से 3 नक्सली और 3 नक्सली गीदम साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार किए हैं.गिरफ्तार नक्सली कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़े हैं जो नीलावाया, पोटाली,नहाड़ी ककाड़ी इलाके में काम कर रहे थे.

गौतरतलब हो कि निलवाया के ये नक्सली 30-10- 2018 को निलावाया रोड़ में न्यूज़ कवरेज कर रहे डी.डी न्यूज़ की टीम एवं उनकी सुरक्षा दे रहे पुलिस कर्मियों पर निलावाया गाँव के लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले रोड़ में जंगल के पास अपने और नक्सलियो के साथ घात लगाकर अंधाधुन फायरिंग करने की घटना में शामिल थे. जिसमे 3 पुलिस के जवान और 1 मीडिया कर्मी शहीद हुए थे.गीदम थाना एवं डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी ने मुखबीर की सूचना पर गीदम साप्ताहिक बाजार से तीन  नक्सलियो को गिरफ्तार कर लिया है.ये नक्सली एक और मामला 16-01-2019 को गीदम से छिंदनार जा रही यात्री बस को आगजनी करने में शामिल थे. जिसमे माओवादी जनताना सरकार अध्य्क्ष फूलदार तामो के पैर पर गोली लगी थी.