रायपुर. हमेशा 200नक्सलियों के घेरे में रहने वाले, करोड़ों रुपए के इनामी और दुर्दांत नक्सली अरविंदजी के मौत की नक्सलियों ने पुष्टि की है. नक्सलियों ने ऑडियो जारी कर कहा है कि नक्सलियों के सबसे बड़े नेताओं में से एक अरविंद जी की मौत बीमारी से हुई है.
आपको बता दें कि पोलित ब्यूरो मेंबर अरविंदजी लंबे समय से झारखंड के बूढा पहाड़ में अपना ठिकाना बनाया हुए था. मौत के बाद नक्सलियों ने वहीं उनका अंतिम संस्कार किया. नक्सलियों का आरोप है कि अरविंद की मौत के बाद भी उनके परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया गया.
विगत दिनों छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की जड़ें मजबूत करने और कई आपराधिक वारदातों में लिप्त इनामी नक्सली अरविन्द की मौत को लेकर प्रशासनिक गलियारे और पुलिस महकमे में आज पर्यंत चर्चा होती रही होगी. लेकिन यह साफ नहीं हो सका था कि वाकई अरविंद की मौत हो गई है या फिर वो जिंदा है. नक्सलियों से सहानभूति रखने वाले लोगों से लेकर नक्सली नेताओं ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की थी.