
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बुधवार को एक बड़ा ब्लॉस्ट नक्सलियों द्वारा किया गया. इस ब्लॉस्ट में डीआरजी के 10 जवान समेत 1 ड्राइवर के शहादत होने की खबर है. इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

लेकिन इस हमले के बाद जो प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है वह ये है कि ये सभी जवान एक प्राइवेट गाड़ी में थे. इसके बाद अब डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने शहीदों को सादर नमन कर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और इस घटना को नक्सलियों की बौखलाहट बताया है.
वहीं इस घटना को बीजापुर में टेकुलगुडम के बाद हाल में सुकमा और अब दंतेवाड़ा में डीआरजी के जवानों की अब तक कि सबसे बड़ी शहादत बताई जा रही है. बता दें कि घटना तब हुई जब जवान सर्चिंग पर निकले थे. मंगलवार को बारिश होने की वजह वहां जवान फसे थे ऐसी प्रारंभिक जानकारी अभी सामने आ रही है और इन्हें लेने के लिए ही प्राइवेट वाहन में जवान जा रहे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी मुखबिरी नक्सलियों को हुई, जिसके बाद ये ब्लॉस्ट किया गया.
कौन होते है डीआरजी के जवान ?
डीआरजी बस्तर में अब तक नक्सलियों के को मात देती आई है. कई सरेंडर नक्सली डीआरजी को लीड करते है. यही वजह है कि अब तक बस्तर में बड़े ऑपरेशन में डीआरजी को सफलता मिलती रही थी. नक्सलियों के लिए डीआरजी सबसे घातक थे और उसे कमजोरी भी मानते थे.
ये खबर भी जरूर पढ़े-
- जरा संभलकर! होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर, रंग में भंग डालने पर काटनी पड़ सकती है जेल की सजा
- लल्लूराम डॉट काम और News 24 का होली मिलन : डिप्टी सीएम साव ने गाया फाग गीत, नगाड़े की धुन पर जमकर थिरके जनप्रतिनिधि और पत्रकार, देखें VIDEO…
- अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच : रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को खेला जाएगा सेमीफाइनल, जानिए रूट मैप…
- साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच करेगी EOW, सीएम साय बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, जानिए क्या-क्या लिए गए अहम निर्णय…
- ‘तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब’, जदयू मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान, कहा- अगर मुख्यमंत्री भांग पीकर आते तो…