बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सलगढ़ में स्थित एक पुलिस कैंप पर माओवादियों ने हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि माओवादियों ने कैंप पर कई BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागे हैं.
करीब 15 से 20 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई है. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मामला जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके धर्माराम में स्थित पुलिस कैंप में रविवार की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच माओवादियों ने अचानक हमला कर दिया, जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और माओवादियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया.
फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी रुक गई है। जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी भाग खड़े हुए हैं. फिलहाल इस मामले की अब तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.