पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा- सर्चिंग पर निकली पुलिस फोर्स को मलंगीर एरिया कमेटी के सेक्शन कमांडर हूंगा मंडावी को दुक्कापारा के जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को मलंगीर एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सलियों के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम देने का दावा किया है. इसके अलावा गांव में मीटिंग बुलाना, माओवादी लीडरों के लिए राशन की व्यवस्था कराने का आरोप है. किरन्दुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गुमियापाल आलनार की पहाड़ी में माओवादी कमांडर प्रदीप, चैतु, गुण्डाधुर, विनोद, देवा के साथ अन्य माओवादी सदस्य 250-300 की संख्या में मौजूद हैं. सूचना के बाद एसटीएफ, डीआरजी एवं सीएएफ की टीम को सर्चिंग पर रवाना किया गया. टीम जब आलनार पहाड़ी में पहुंची तो एक नक्सली भागने लगा.

पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने मलागिर एरिया कमेटी में मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर हुंगा मण्डावी पिता सुखराम मण्डावी (28 वर्ष) निवासी दोकापारा बताया. पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार माओवादी 2 फरवरी 2019 को किरन्दुल एस्सार कंपनी के पास बाउण्ड्री वॉल निर्माण कार्य में लगे मिक्चर मशीन में आगजनी की थी. साथ ही कई नक्सली गतिविधियों में शामिल था.